Friday 10 June 2011

अब कालेज बनेगे विश्वविद्यालय: वाह वाह .... आह आह


आने वाले समय में कॉलेजों की जगह विश्वविद्यालय ही होंगे। सरकार की योजना कॉलेजों की गुणवत्ता में सुधार करके उन्हें विश्वविद्यालय का दर्जा देने की है। पहले चरण में करीब पांच सौ चुनिंदा कॉलेजों को विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। उसके बाद तीन सालों के भीतर चरणबद्ध तरीके से कॉलेजों को अपनी गुणवत्ता सुधार कर विवि का दर्जा हासिल करना होगा। जो कॉलेज यूजीसी के मानकों के अनुरूप नहीं होंगे, उन्हें कम्युनिटी कॉलेज बनाकर उनमें वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स शुरू कि एजाएंगे। इस कवायद के पीछे मकसद है कि विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य बेहतर होऔर वे रिसर्च गतिविधियों का भी कें द्र बनें। यूजीसी के चेयरमैन डॉ. वेद प्रकाश के अनुसार, देश मेंकरीब चार सौ विश्वविद्यालय हैं और उनसे संबद्ध कॉलेजों की संख्या करीब 31हजार है।उस्मानिया जैसे विवि तो ऐसे हैं,जिनसे एक एक हजार कॉलेज संबद्ध हैं। ऐसे में विवि की भूमिका परीक्षा आयोजित करने की रह गई है,जो चिंताजनक है।कॉलेजों की संबद्धता प्रक्रिया को पहले कम किया जाएगा, फि रधीरे-धीरे इसे खत्म कर दिया जाएगा। पहले चरण में तीन मानकों के आधार पर कॉलेजों काचयन कि या जाएगा। इनमें यूजीसी द्वारा घोषित बेहतरीन कॉलेज, स्वायत्त कॉलेज तथा नैक की ए ग्रेडिंग पाने वाले कॉलेजशामिल होंगे। यदिइन कॉलेजों में अच्छीफैकल्टी तथाबुनियादी ढांचा है तो इन्हें सीधे विवि बना दिया जाएगा।इस श्रेणी में करीब पांच सौ कॉलेज आ जाएंगे। जो कॉलेज आस-पास हैं, उन्हें भीजोड़कर विवि बनादिया जाएगा। बाकी जो कॉलेज बचेंगे, उन्हें तीन साल के भीतर गुणवत्ता सुधारनी होगी(मदन जैड़ा,हिंदुस्तान,दिल्ली,10.6.11) एवं भाषा शिक्षा और रोज़गार ।



No comments:

Post a Comment