Tuesday 12 March 2013

कानपूर विश्वविद्यालय की १२ मार्च से सुरु हुयी परीक्षा में जम के नक़ल करायी जा रही है.प्रबंधको के कहने पर निजी महाविद्यालय के बंधुआ शिक्षक नक़ल करने में सहयोग कर रहे है. अब तो निजी  निजी महाविद्यालय  के प्रबन्धक ये कहने लगे है की छात्रो को १०० प्रतिशत नक़ल कराओ नहीं तो नौकरी छोड़ दो. प्रदेश सर्कार को मेरी ये सलाह है की छात्रो को सीधी देफ्री बिना पड़े देने का प्रावधान करे क्योकि शिक्षा की गुणवत्ता तो प्रदेश सरकार से सुधारने से रही .

No comments:

Post a Comment