Sunday 22 March 2015

स्वस्थ जीवन का अधिकार

अखिल भारतीय अधिकार संगठन आपके स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है ........
आपके शरीर में और कोई भी समस्या हो जाये उससे व्यक्ति तुरंत मर नही जाता पर आज कल साइलेंट हार्ट अटैक का जमाना आ गया है और आप जान ही नहीं पाते कि आपको हार्ट  की कोई समस्या हो गयी है ..व्यक्ति हर समय मेडिकल डॉक्टर के पास समय से पहुंच सके जरुरी नहीं तो एक सामान्य आदमी क्या कर सकता है ........
हफ्ते में एक बार अपने पल्स रेट को नापिये| बायें हाथ में कलाई के पास आपको आगे की तरफ पल्स का अनुभव होता है अब आप घडी लगा कर एक मिनट में पल्स नापिये अगर पल्स ६० से नीचे आये तो और अगर पल्स १२० से ज्यादा आये तो समझ लीजिये आपको दिल की समस्या हो सकती है और आप तुरंत सतर्क हो जाइये ......क्या आप अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए इतना करेंगे आज से ..............अखिल भारतीय आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता है

No comments:

Post a Comment