कानपुर टीचर्स ब्लॉग उन मुद्दों से सम्बंधित है जिनका सरोकार शैक्षिक उन्नयन से है इसके गठन के कुछ उद्देश्य है जिनकी चर्चा अध्यक्ष महोदय पूर्व में कर चुके है उनको क्रमबद्ध रूप में यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ.
१. कानपुर यूनिवर्सिटी को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना
२. सम्बंधित शिक्षको को इस ब्लॉग से जोड़कर एक साझा एवं त्वरित कार्यवाही मंच तैयार करना
३. छात्रो एवं अभिभावकों से इस मंच के माध्यम से त्वरित संवाद करना
४. यूनिवर्सिटी से सम्बंधित सूचनाये प्रदान करना
५. सभी शिक्षको से उनके विचार अभिव्यक्ति, उनके लेटेस्ट वर्क, टीचिंग मेथडोलोजी, सेमीनार, वर्कशॉप, कांफ्रेंस इत्यादि के बारे में जानकारियों का आदान प्रदान करना
६. स्ववित्तपोषी तथा सहायताप्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों को एक साथ लाना तथा उनमे भेदभाव को समाप्त करना
७.इस संगठन को अखिल भारतीय स्वरुप प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय को शिक्षाजगत के गौरव के रूप में स्थापित करना
इन सातो लक्ष्यों की पूर्ती अभी हमारा उद्देश्य है सुझाव सादर आमंत्रित है.
सी एस जी एम् विश्वविद्यालय ( कानपुर विश्वविद्यालय) को एक सहज सरल और ओजपूर्ण विश्वविद्यालय निर्मित करने हेतु हम संकल्पबद्ध है
----- पी. के. मिश्र
आपका प्रयास बहुत ही बेहतरीन है! हार्दिक शुभकामनाएं!
ReplyDelete