गधा नाराज है !!!!!!!!!!!!!!!!!
मनुष्य ने शब्द क्या बोलना सीख लिया वो हर बात में मतलब निकालने लगता है ..........पर भैया गधे से ही पूछ लो कि वो नाराज क्यों है .......लो कह रहा है कि जब देखो तुम लोग आदमी को गधा कह कर डाटते हो ...............ये गधा अधिकार का उल्लंघन है हमारे भी कोई अधिकार और गरिमा है .............. हम लोग तो भूल से भी कभी अपनों को आदमी नहीं कहते ...............और आदमी ही जानवरों के पीछे लगे रहते है वरना कौन जानवर आदमी के एक मिनट भी रुकना चाहता है ...................मेरी बात पर हसो मर आदमियों ..............किसको तुम लोग जंजीर से नहीं बांधते..............हम जानवरों को तुमसे बदबू आती है ...........पूरी दुनिया का गधा एक ही जैसा काम और व्यवहार का होगा पर तुम आदमी कहो अपनों को समय पड़ने पर गधा कह दो ............. आदमी की कोई गरिमा है भी ????????????///और जानवर की ना जाने कितनी प्रजातियाँ खत्म हो गयी लेकिन वे आदमी के पास नहीं गए तो कहे का गरूर आदमी को ............किसी गधे के लिए कुछ लाड कर ले जा पाए और बड़े आये गधा कहने वाले ..............खबर दार जो आज के बाद किसी आदमी को गधा कहा .......इन्हें सिर्फ आदमी कहो ..........देखो आदमी का नाम सुनकर गिरगिट कैसे भागा जा रहा है ..........मैं तो गधे को आदमी कही का कह भी नहीं सकता .......इतनी बड़ी गाली?????????????????????*( इसको व्यंग्य समझ कर पढ़े और इसका किसी से कोई सरोकार नहीं है )
मनुष्य ने शब्द क्या बोलना सीख लिया वो हर बात में मतलब निकालने लगता है ..........पर भैया गधे से ही पूछ लो कि वो नाराज क्यों है .......लो कह रहा है कि जब देखो तुम लोग आदमी को गधा कह कर डाटते हो ...............ये गधा अधिकार का उल्लंघन है हमारे भी कोई अधिकार और गरिमा है .............. हम लोग तो भूल से भी कभी अपनों को आदमी नहीं कहते ...............और आदमी ही जानवरों के पीछे लगे रहते है वरना कौन जानवर आदमी के एक मिनट भी रुकना चाहता है ...................मेरी बात पर हसो मर आदमियों ..............किसको तुम लोग जंजीर से नहीं बांधते..............हम जानवरों को तुमसे बदबू आती है ...........पूरी दुनिया का गधा एक ही जैसा काम और व्यवहार का होगा पर तुम आदमी कहो अपनों को समय पड़ने पर गधा कह दो ............. आदमी की कोई गरिमा है भी ????????????///और जानवर की ना जाने कितनी प्रजातियाँ खत्म हो गयी लेकिन वे आदमी के पास नहीं गए तो कहे का गरूर आदमी को ............किसी गधे के लिए कुछ लाड कर ले जा पाए और बड़े आये गधा कहने वाले ..............खबर दार जो आज के बाद किसी आदमी को गधा कहा .......इन्हें सिर्फ आदमी कहो ..........देखो आदमी का नाम सुनकर गिरगिट कैसे भागा जा रहा है ..........मैं तो गधे को आदमी कही का कह भी नहीं सकता .......इतनी बड़ी गाली?????????????????????*( इसको व्यंग्य समझ कर पढ़े और इसका किसी से कोई सरोकार नहीं है )
No comments:
Post a Comment