Monday 6 October 2014

स्वच्छता के जलवे

पूरे कुएं में ही भांग पड़ी है ..............
ट्रेन के शौचालय में बड़े बड़े अक्षरों में लिखा था कि जब गाड़ी स्टेशन पर खड़ी हो तो कृपया शौचालय का प्रयोग  ना करें ................................बिलकुल सही कहा रही देश के रेल मंत्रालय की यह बात .भैया स्टेशन क्यों गन्दा करते हो कम से कम कहने को तो रहे कि देखो देश के रेलवे स्टेशन कितने साफ़ रहते है .क्या स्टेशन ही मिला है इतना बड़ा देश तो है कही भी गंदगी फैलाओ !!!!!!!!!!! अब सरकार को क्या पता कि देश की जनता उससे आगे अगर न सोचती तो भला अपने घर का कूड़ा सड़क पर क्यों फेकती .........घर साफ़ तो सब साफ़ यानि सरकार और जनता की सोच में कही कोई फर्क दिखा !!!!!!१नहि ना तो अब सरकार और जनता को सोचना है कि स्वच्छता  अभियान का मतलब घर और स्टेशन को साफ़ रखना है और पूरे देश में गंदगी ......और आप ऐसा करें भी क्यों न आखिर पूरे देश में तो आप रहते नहीं ......अब आप समझ गए होंगे ट्रेन में लिखे शब्दों का मतलब और देश में सफाई का अर्थ ..........( व्यंग्य जो सच है )

No comments:

Post a Comment