Monday 2 February 2015

चोर चोर मौसेरे भाई

चोर चोर मौसेरे भाई ...........
देखिये अपनी बार शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूँ कि इस देश में नारी की पूजा होती है | उसका रूप देवी का है और इसी लिए दुनिया में ये देश अलग है | हम धरती को भी माँ कहते है और गंगा को भी माँ कहते है | मतलब मैं इतना कह चूका और आप समझ ही नहीं पाये आरे भैया इस देश में अगर किसी आदमी के दो बेटी हुई और उन बेटियों की शादी हुई और जब बच्चे हुए तो वो क्या कहलायेंगे ???????????? मौसेरे भाई और मौसेरे भाई क्या होते है .......चोर हा हा चोर यानि जिनके भी घर दो बेटियां है उनके कारण इस देश को चोर मिलने की संभावना ही ज्यादा  है | पर ये मैं नहीं कह रहा आप ही सदियों से कह रहे है चोर चोर मौसेरे भाई | अब दो भाइयों के बच्चे तो चोर हो नहीं सकते | अब तो समझ गए होंगे ना कि क्यों लोग लड़के ज्यादा चाहते है और लड़की नहीं | और यही नहीं अगर लड़की पैदा भी हो सिर्फ एक क्योकि तब मौसेरे भाई होंगे ही नहीं और चोर भी नही होंगे ( अब ये ना पूछियेगा कि फिर इतने चोर क्यों है पता नहीं आप ना जानते हो कई बहाने लोगो को  पता ही ना हो ) अब जान पाये कि नहीं क्यों लोग एक लड़की चाहते है | अब आप ही बताइये कि जब संस्कृति ही सिर्फ एक लड़की की बात करता हो तो उस देश में लड़की की संख्या घटने पर क्यों शोक | आखिर आप क्यों चाहेंगे कि पूरा देश मौसेरे भाइयो से भरा हो ( वैसे फिर ये चोरों की जमात आई कहा से...अब चरित्र पर ऊँगली तो उठना ठीक नहीं ).| क्या आपको अभी भी शक है कि ये वही देश है जहा औरत को देवी समझा जाता है वैसे क्या आप जानते है कि दो भाइयों के चोर चोर चचेरे भाई क्यों नहीं ????? बताइयेगा जरूर और हा दो बहनो के लड़के ही चोर होंगे अब आप ही बताइये कि इन बहनो के लड़की हुई या नहीं ( अब तो समझ गए न कि लड़की के लिए हम कितने संवेदनशील है ) वो देखिये सामने वाले घर में फिर एक लड़की हो गयी !!!!!!!!!!! क्या एक चोर बढ़ने की सम्भावना बढ़ गयी ( अब ये ना पूछियेगा कि क्यों लड़की की संख्या घट रही है ) क्या आप मौसेरे भाई है ??????????? लड़की के लिए हम सबको अपना दृष्टिकोण बदलना होगा .....डॉ आलोक चांटिया ( अखिल भारतीय अधिकार संगठन

No comments:

Post a Comment