Tuesday 10 February 2015

क्या दिल्ली ने स्वच्छता का सही अर्थ समझा

दिल्ली ने नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर किया भरोसा .......
हे भगवन क्या होगा इस देश का ....सुबह से ही हर चैनल बस चिल्ला रहा है कि नरेन्द्र मोदी हर गए बी जे पी कीखुल गयी पोल ............कहा खुली पोल नरेंद्र  जी ने पिछले ९ महीने  में यही तो कहा कि सबसे पहले हमको स्वच्छ करना होगा देश को और उसके लिए सबसे पहले आदमी जहा रहता है वही से तो शुरवात करता है और वो तो हमारे आदर्श है इसी लिए उन्होंने दिल्ली से कर दी शुरवात .और सफाई होती किस्से है .........अब ये ना कहियेगा कि आपको नहीं पता कि झाड़ू और ना जाने कितनी बार नरेंद्र जी ने झाड़ू हाथ में पकड़ कर यही सन्देश दिया कि पहले झाड़ू पर विश्वास करो और लीजिये देश का दिल यानि दिल्ली ने नरेंद्र जी की बात दिल से लगा ली और आप कह रहे है कि नरेंद्र जी की ये हार है एकबार फिर सोचियेगा सवचछता में छिपे सन्देश को .......दिल्ली से सफाई अभियान के लिए दे तो दीजिये बधाई ...ना दीजिये मेरी बला से मैं तो नरेंद्र मोदी का हूँ और उन्ही का ही रहूंगा ( व्यंग्य की सच्चाई समझ कर पढ़िए ) डॉ आलोक चांटिया

1 comment: