Monday, 24 February 2014

हमारे देश में एक मान्यता है कि औरत की कोई जाति नही होती है और भारत जिसे माँ कहते है वो भी एक औरत ही है तो उसकी भी कोई जाति नहीं होगी कम से कम आप भारतीये तो यह मानते होंगे और मानना भी चाहिए कि हम सब इसी देश भारत ( औरत ) की संतान है और जब औरत कि कोई जाति नहीं होती है तो भारत की भी कोई जाति नहीं है और जब चुनाव आता है तो आप जाति देखने लगते है तो क्या तब हम सब अपनी माँ ( भारत ) को गली या अपमान नहीं कर रहे होते है और अगर यह सच है तो इस बार यह गलती सुधार लीजिये और सिद्ध कीजिये कि जब औरत की कोई जाति नहीं होती है तो हम चुनाव में किसी को जाति के आधार पर वोट नहीं देंगे बल्कि सिर्फ मनुष्य को देख कर मत करेंगे क्या इस बार का चुनाव अपने देश की ही इस मान्यता के अनुसार हो सकता है या हम कहते है कुछ और करते है कुछ और ...सोचिये और बनिए एक समर्थ भारत अपने वोट से




No comments:

Post a Comment