हमारे देश में एक मान्यता है कि औरत की कोई जाति नही होती है और भारत जिसे माँ कहते है वो भी एक औरत ही है तो उसकी भी कोई जाति नहीं होगी कम से कम आप भारतीये तो यह मानते होंगे और मानना भी चाहिए कि हम सब इसी देश भारत ( औरत ) की संतान है और जब औरत कि कोई जाति नहीं होती है तो भारत की भी कोई जाति नहीं है और जब चुनाव आता है तो आप जाति देखने लगते है तो क्या तब हम सब अपनी माँ ( भारत ) को गली या अपमान नहीं कर रहे होते है और अगर यह सच है तो इस बार यह गलती सुधार लीजिये और सिद्ध कीजिये कि जब औरत की कोई जाति नहीं होती है तो हम चुनाव में किसी को जाति के आधार पर वोट नहीं देंगे बल्कि सिर्फ मनुष्य को देख कर मत करेंगे क्या इस बार का चुनाव अपने देश की ही इस मान्यता के अनुसार हो सकता है या हम कहते है कुछ और करते है कुछ और ...सोचिये और बनिए एक समर्थ भारत अपने वोट से
No comments:
Post a Comment