Wednesday 11 February 2015

भारतीय जनता .........पार्टी है पार्टी

भारतीय जनता!!!!!!!!!!!!!!!!!पार्टी है
अंग्रेज आकर इस देश से चले गए पर जाते जाते देश के संविधान में अनुच्छेद ३४९ का गिफ्ट दे गए जिसके हिसाब से जो शब्द अंग्रेजी के है और उनका प्रयाग ज्यादा होता हैतो उसको उसी रूप में हिंदुस्तानी भाषा के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ....अब आईये पार्टी पर , आप सबका तो पता नहीं पर मुझे बचपन से यही पता है कि पार्टी का मतलब है किसी ख़ुशी को जाहिर करने के लिए मौज मस्ती ...........अब आज के बाद ये तो नहीं कहेंगे कि पार्टी का मतलब नहीं पता और आज जान गए ना कि देश में राजनीति करने वाले अपने संगठन को पार्टी का नाम क्यों देते है | समझे की नहीं हर राजनितिक संगठन चुनाव के समय क्यों इतने वादे करती है अब जब पार्टी है तो कह दिया मौज मस्ती में कि ये करेंगे वो करेंगे पर इसका मतलब ये थोड़ी ना कि मौज मस्ती में कही बात के लिए जान देंगे | तो आज के बाद किसी से ना कहियेगा कि फ्ला पार्टी ने अपना वादा पूरा नहीं नहीं किया | तो अब बताइये कि आप क्यों कहते है कि देश में सरकार बनाने के बाद वो कुछ नहीं हुआ जो कहा गया था | क्यों करे ????????? अरे भारतीय जनता !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! पार्टी है ये बस मौज मस्ती कीजिये देश जाये तेल लेने अपना काम निकालने के लिए कह दिया होगा कि ये करेंगे वो करेंगे पर इस देश में तो विद्वान रहते है क्या वो इतना नहीं समझते ????? तो लीजिये एक बार फिर कहते है भारतीय जनता .....................पार्टी पार्टी है समझे कि नहीं ( व्यंग्य समझ कर शब्द के असली अर्थ को समझे ) डॉ आलोक चान्टिया , अखिल भारतीय अधिकार संगठन


1 comment: