रात गहरा रही है .और मुझे भी सोना है पर सोना तो इतना दाम का हो गया है कि आम आदमी की पहुच से दूर होता जा रहा है ................लेकिन जिसे देखिये वह सोने के लिए पागल हो रहहाई क्या आप भी सोएं के लिए जा रहे है .........पर तेते पावं जेती लाम्बी सौर .......यानि आप जितना सोने के लिए भागेंगे उतना ही आप सोने से दूर होते जायेंगे और एक दिन आप बीमार हो जायेंगे ....अब आप बताइए ऐसे सोने क अक्य फायदा जो आप को बीमार कर दे ..............शायद यही कारण है कि सोने के लिए पागल हो रही दुनिया में रात को हर अपराध होते है क्योकि सोने के लिए प्रयास आपने किया और सोने का फायदा उठाया किसी और ने !!!!!!!!!!!!!!!!! नहीं समझे आरे आप ही तो सोने के लिए जा रहे है .काश कोई जान पता कि सोने के कारण ही हम किस तरह बर्बाद हो रहे है .देश को गिरवी भी इसी सोने के कारण होना पड़ा था १९९१ .....और सोने के कारण लोग शादी में पीतल और चंडी के जेवर देने लगे ...तो सोने ने हमको गरीब किया या नहीं .......................गलती से पैदा हुए और अब इस दुनिया में सोने के लिए आप पागल है .जब सोने के लिए जिन था तो मौत को गले लगा लेते कम से कम संतोषम परम सुखं तो रहता और आप हमेशा के लिए सोने के साथ हो जाते ....खैर आपको क्या मतलब सोने से .....इसी सोने के कारण महमूद गजनवी ने देश में १७ बार आक्रमण किया ...उअर सोने ने हमको इतना लुट्वाया कि हम ननगे हो गए .................इसी सोने के कारण हम सोने कि चिड़िया तो कहलाने लगे पर सोने की आदत ने हमारे देश में शक , हूण, कुषाण , मुग़ल , अंग्रेज कौन नहीं आये और हम सोने में ही उलझे रह गए और देश के मूल्य , संपत्ति सब को लुटा बैठे ........खैर आपको सोने से कौन रोक सकता है क्योकि सोने के लिए आप सपने बुनते है अगर सोना नहीं होता तो शाहजहाँ को सपने में ताजमहल कैसे दिखैयी देता और और विदेशी मुद्रा सरकार को कैसे मिलती ???????????????? पर सोने के लिए हम क्यों पागल है कोई बता सकता है .इसी सोने के कारण रोज घर लुट रहे है ......हत्या हो रही है ............आप सोने को गले लगाये रह गए और जिनके पास सोना नसीब नहीं है वो आपको सोने से इतना दूर कर गए कि गले को रेत कर मार डाला............................क्या सोने से कोई बच पाया है !!!!!!!!!!!!!!!!!!!! नहीं पर लालच का क्या जिसने भी सोनेक एलिए लालच पाला वह गया काम से ...............फिर भी चुनौतियों से खेलना हमारी आदत है ....क्यों हम सोने से दूर रहे है जो हों अहै वो तो होकर ही रहेगा तो क्यों न सोने को साथ लेकर रहा जाये ....गर सोने का मामल हमारी जिन्दगी में ना होता तो महामाया को बुद्ध के जन्म का स्वप्न कैसे आता ??????????????.क्या आप सोने के लिए बढ़ रहे है ??????????????????? भगवान आप की रक्षा करें ..............
बहुत सही बात कही है आपने .सार्थक रोचक प्रस्तुति .आभार राजनीतिक सोच :भुनाती दामिनी की मौत आप भी जाने अफ़रोज़ ,कसाब-कॉंग्रेस के गले की फांस
ReplyDelete