बिंदी भर है हिंदी ....................
आपको बिंदी इसी लिए अच्छी लगती है क्योकि सुन्दरता बढ़ जाती है ..............पर अक्सर आप सुन्दरता बताने वाली इस बिंदी को या तो स्नान घर की दिवार पर लगा देते है या फिर शीशे पर चिपका देते है ............कभी कभी तो आप खुद नहीं जानते कि बिंदी कहा चली गयो ..............तो बाहर की बिंदी हिंदी के लिए इतनी चिल्ल पुकार क्यों ............इस देश में लड़की बेटी है पर खुलेआम उसको तमाचा मार दिया जाता है और उस लड़की की रक्षा करने वाले को फसा दिया जाता है ...............आप सही कह रहे है मैं बहक गया हूँ पर क्या करूँ आप हिंदी में कुछ समझ कहा पाते है .......................आपको तो अंग्रेजी में ही सब समझ में आता है और बिंदी हिंदी दोनों स्त्री का प्रतिनिधत्व करती है तो लड़की का भारत में झापड़ खाने का दृश्य भी याद आ गया ....................आपको बुरा लगने की बीमारी इतनी बड़ी है कि आप कहिये तो मुझको खा ही डाले पर क्या गली के कुत्ते( आपको ख़राब लग रहा होगा .चलिए स्वान जी कह दूँ तो मुह तो नहीं बनेगा ) को देखा आपने प्रजातंत्र और राजा के लक्षणों से परिपूर्ण ......वो किसी एक का ना होकर पूरे मोहल्ले का होता है रात भर पूरे मोहल्ले और मोहल्ले वालो की रक्षा करता है पर कितने घर वाले उस गली के स्वान जी को अपना मान पाते है कितनो को उसके भूख प्यास , गर्मी जाड़े की परवाह होती है ............पर वो गली वालो को देख कर पूछ हिलाना नहीं भूलता .....उनके पैरो में लोट भी जाता है पर उसको झिडकी के सिवा और लात के सिवा कुछ नहीं मिलता लेकिन कही आपके पास डाबर मैन है या जेर्मन शेफर्ड है तो क्या कहने आपको अपनी इज्जत बढ़ते हुए लगती है आप उसको कार में पार्क में घुमाते है और विदेशियों की सैकड़ो सालो से गुलामी के अवशेष कुछ महापुरुष तारीफ करते भी मिल जायेंगे ..............भाई कुत्ता है तो उनके पास ...........हो सकता है कोई पिल्ला मांगने भी चला आये ........................समझ गए ना मैन क्या कह रहा हूँ हमको कुछ भी देशी पसंद ही नहीं हम तो विदेशी से पहचाने जाते है ऐसे में अगर हिंदी बचाओ बचाओ चिल्ला रही है तो क्या हुआ ........एक हफ्ते तक बिंदी की तरह किसी कमरे में चिपका दीजिये फिर पूरे साल ढूंढते रहिये कि हिंदी को कहा छोड़ आये थे .....................कहा चल दिए क्या बिंदी को अब ढूढ़ पाएंगे ?????????????????? वैसे बिंदी को अंग्रेजी में क्या कहते है ?????????? मतलब बिंदी सिर्फ हिंदी की ही है !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! ( व्यंग्य समझ कर ही पढ़ा जाये )
आपको बिंदी इसी लिए अच्छी लगती है क्योकि सुन्दरता बढ़ जाती है ..............पर अक्सर आप सुन्दरता बताने वाली इस बिंदी को या तो स्नान घर की दिवार पर लगा देते है या फिर शीशे पर चिपका देते है ............कभी कभी तो आप खुद नहीं जानते कि बिंदी कहा चली गयो ..............तो बाहर की बिंदी हिंदी के लिए इतनी चिल्ल पुकार क्यों ............इस देश में लड़की बेटी है पर खुलेआम उसको तमाचा मार दिया जाता है और उस लड़की की रक्षा करने वाले को फसा दिया जाता है ...............आप सही कह रहे है मैं बहक गया हूँ पर क्या करूँ आप हिंदी में कुछ समझ कहा पाते है .......................आपको तो अंग्रेजी में ही सब समझ में आता है और बिंदी हिंदी दोनों स्त्री का प्रतिनिधत्व करती है तो लड़की का भारत में झापड़ खाने का दृश्य भी याद आ गया ....................आपको बुरा लगने की बीमारी इतनी बड़ी है कि आप कहिये तो मुझको खा ही डाले पर क्या गली के कुत्ते( आपको ख़राब लग रहा होगा .चलिए स्वान जी कह दूँ तो मुह तो नहीं बनेगा ) को देखा आपने प्रजातंत्र और राजा के लक्षणों से परिपूर्ण ......वो किसी एक का ना होकर पूरे मोहल्ले का होता है रात भर पूरे मोहल्ले और मोहल्ले वालो की रक्षा करता है पर कितने घर वाले उस गली के स्वान जी को अपना मान पाते है कितनो को उसके भूख प्यास , गर्मी जाड़े की परवाह होती है ............पर वो गली वालो को देख कर पूछ हिलाना नहीं भूलता .....उनके पैरो में लोट भी जाता है पर उसको झिडकी के सिवा और लात के सिवा कुछ नहीं मिलता लेकिन कही आपके पास डाबर मैन है या जेर्मन शेफर्ड है तो क्या कहने आपको अपनी इज्जत बढ़ते हुए लगती है आप उसको कार में पार्क में घुमाते है और विदेशियों की सैकड़ो सालो से गुलामी के अवशेष कुछ महापुरुष तारीफ करते भी मिल जायेंगे ..............भाई कुत्ता है तो उनके पास ...........हो सकता है कोई पिल्ला मांगने भी चला आये ........................समझ गए ना मैन क्या कह रहा हूँ हमको कुछ भी देशी पसंद ही नहीं हम तो विदेशी से पहचाने जाते है ऐसे में अगर हिंदी बचाओ बचाओ चिल्ला रही है तो क्या हुआ ........एक हफ्ते तक बिंदी की तरह किसी कमरे में चिपका दीजिये फिर पूरे साल ढूंढते रहिये कि हिंदी को कहा छोड़ आये थे .....................कहा चल दिए क्या बिंदी को अब ढूढ़ पाएंगे ?????????????????? वैसे बिंदी को अंग्रेजी में क्या कहते है ?????????? मतलब बिंदी सिर्फ हिंदी की ही है !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! ( व्यंग्य समझ कर ही पढ़ा जाये )
हिंदी दिवस की बधाई
ReplyDelete