Saturday 7 September 2013

शादी वो भी जल्दी !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

जल्दी शादी के नुकसान ...................

आज मैं जेनेटिक्स पढ़ा रहा था और उसमे भी जुड़वाँ या यमज के बारे में .............शोध के अनुसार जैसे जैसे उम्र बढती जाती है जुड़वाँ बच्चो के होने की संभावना बढती जाती है और ३५ साल के बाद शादी होने पर यह प्रतिशत और बढ़ जाता है | सामान्यतया ८६ पैदा होने वाले बच्चो में १ जुड़वाँ होता है | अब आप सोच रहे होंगे कि मैं आपको क्यों बता रहा हूँ ??????????????? आरे साहब क्या अब भी आप नहीं समझ पाए कि देश की जनसँख्या क्यों नहीं रुक रही है ?????????????? एक एक करके पैदा करने से अच्छा कि एक साथ सब पैदा कर डालो और ३५ साल तक नौकरी करो या ढूंढ़ओ उसके बाद शादी करके एक ही बार में हम दो हमारे दो कि संकल्पना पूरी .........अब तो आप समझ गए होंगे ना कि सरकार क्यों महिला सशक्तिकरण चला रही है | बच्चे भी एक साथ दो दो और नौकरी भी ...वह क्या बात है क्या आप जल्दी शादी करने तो नहीं जा रहे ?????????????????

1 comment:

  1. अच्छी प्रेरणाप्रद प्रस्तुति है !

    ReplyDelete