Sunday 31 August 2014

love jehaad

लव जेहाद ................
लव एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है और जेहाद एक अरबी भाषा का शब्द है तो ये तो आप वैसे ही समझ गए होंगे कि इसका भारत से कोई लेना देना नहीं तो फिर आज कल जो चल रहा है वो क्या है ? दो अलग भाषा से बना एक संकर शब्द इसी संकर ( हाइब्रिड )शब्द को लेकर पूरी दुनिया के कई देश यह नहीं जान पा रहे है कि भारत में रहने वाले को क्या कहा जाये ? अब हमने तो हिंदुस्तान शब्द की रचना की नहीं अरे मेरा कहने का मतलब है की हमारे हिंदी भाषी पूर्वजो ने तो किया नहीं यानि जो लोग इस देश में बाहर से आये उनको कहना पड़ा की ये देश हिन्दुओ का है | और ये बात तब और पक्की हो गयी जब १९४० में पहली बार रहमत अली जी ने पाक शब्द की रचना की और जो १९४७ में मुकम्मल देश बन गया | अब ये तो हम सब बचपन से पढ़ते आये है २ में से एक घटाओ तो क्या बचेगा तो १९४७ के बाद जो इस देश में पाक के बनने के बाद बचा उस पर आज इतनी हाय तौबा क्यों है समझ में नहीं आता !! वैसे ये देश जिन लोगो के कारण जगत गुरु कहलाया वो कौन थे ? मुझे मालूम है कि आप भी हिंदुस्तान कहेंगे | अब अगर कोई भी हिंदुस्तान में रह कर किसी से भी शादी करता है तो क्या ये जानने या बताने की जरूरत है कि वो लड़का या लड़की इस देश में क्या होगा | अब हिन्दू के अस्तान पर आने वाले ये समझते है कि जोधा शादी के बाद मूर्ति की पूजा करना छोड़ देगी तो उनका सोचना गलत है | लव भी जेहाद हो सकता है काम से काम आप ये तो जान गए | वैसे जेहाद का मतलब आपको पता है ना !!!!!! खैर प्यार , प्रेम , मोह्हबत , सब लिखने में ही अधूरे है तो इनकी मदद से शुरू की गयी कोई भी जेहादी जंग अधूरी ही रह जाएगी | अब भाई हम लोग क्या कर सकते है अगर आपको जंग के बाद के कैदी की तरह sar कटाने का ही शौक है | काश शिवा जी को इस प्यार के बारे में पता होता तो वो गौहर बनो को बेटी कह कर वापस क्यों करते | कम से कम हिन्दू के अस्तान में कुछ प्यार के संकर गीत ही लिख जाते | वैसे इस देश में आने वाले हर आक्रमणकारी के साथ कितनी औरतें आई थी !!!!! क्या आप बताएँगे मुझे | तो क्या वो लव जेहाद नहीं था ????????????माफ़ कीजियेगा शायद मैं ज्यादा बोल गया ( इसे सिर्फ व्यंग्य समझ कर पढ़े )

1 comment: