Wednesday 10 September 2014

जिन्दा वही जिसके पास पैसा

जिनके पास पैसा वही ज्यादा सुरक्षित ...
मैं आज तक नहीं जान पाया कि भले बाढ़ आये , तूफान आये , भूकम्प आये , युद्ध हो या भी कही भगदड़ मच जाये तो न तो कोई नेता मरता है और न ही कोई अभिनेता या उद्योगपति मरता है या बेघर होता है तो क्या पैसे वाले ज्यादा सुरक्षित है ???? हा हा आप नहीं मानेंगे क्योकि आप कुछ न कुछ उदाहरण पैदा कर देंगे पर क्या अभी आपको जम्मू कश्मीर , उत्तर प्रदेश , बिहार में आई बाढ़ को भूल जाते है कि जितने मारे गए वो ज्यादातर पैसे वाले नहीं थे | और कभी ट्रैन को देखने चले जाइये ट्रैन के आगे और पीछे सामान्य डिब्बा लगता है यानि ये डिब्बा उन लोगो से भरा रहता है जो देश के गरीब लोगो का प्रतिनिधत्व करते है और ए सी डिब्बे बिलकुल बीच में लगते है यानि अगर एक्सीडेंट हो तो सबसे ज्यादा कौन मारे सामान्य डिब्बे के लोग तो क्या अब भी आप नहीं मानेंगे कि देश में जिनके पास पैसा नहीं वही ज्यादा मरते है |अभी भी नहीं मानेंगे तो लीजिये एक और उदाहरण चिकित्सा विज्ञानं ने इतनी उन्नति कर ली है कि अगर आपकी सांस भी टूट रही हो तो आपको कृत्रिम सांस से जिन्दा रखा जा सकता है | ह्रदय, किडनी , लिवर सभी का प्रत्यारोपण हो सकता है पर इसको करा कौन सकता है गरीब के नसीब में तो मारना ही है ना यनि कारन है कि पैसे के कारण अस्पताल में सामान्य वार्ड प्राइवेट  वार्ड होते है तो हुई न गरीब कि जान सस्ती | केले खदान का मालिक कभी उसमे दब कर नबल्कि मरता है वो व्यक्ति जिसके पास पैसा नहीं और वो अंदर घास कर कोयला खोदता है | मतलब सिद्ध हो गया कि गरीब ज्यादा इसी लिए  मरता है क्योकि उसके पर पैसा नहीं और नेता अभिनेता कम मरते है क्यों नहीं पूरे कश्मीर के घर ऐसी जगह है जैसे उमर अब्दुल्ला या रुबिया सईद के है अब तो समझ लीजिये कि अगर पैसा है तो आप ज्यादा जी सकते है क्या अब भी बताना पड़ेगा कि लोग पैसे के लिए क्यों भाग रहे है , अपने माँ बाप को घर से क्यों निकाल रहे है ?? अरे भाई उनको ज्यादा जो जीना है ( व्यंग्य समझ कर पढ़िए )

No comments:

Post a Comment