Monday 8 September 2014

माँ होने का एहसास बेचिए पैसा कमाइए

माँ के नाम से बाजार सजाइये ..........
इस पृथ्वी का सबसे सुन्दर नाम जो ओस की बून्द की तरह निर्मल है जिसके लिए हिन्दू मुस्लिम ईसाई हर धर्म में ना जाने क्या क्या कहा गया है  लेकिन इस नाम को कैसे बाजार में उत्तर कर कमाई की जाये ये तो भूमंडलीकरण से पूछिये |मैं विज्ञानं  का विद्यार्थी होने के कारण और अक्सर यही सुना कि एक विवाहिता ( हमारी संस्कृति में अविवाहिता को ऐसी अनुमति नहीं ) को पता चल जाता है कि वो माँ बनने वाली है वैसे ये कुदरत का ऐसी प्रक्रिया है जिसमे जाना जा सकता है | पर देखिये बहु राष्ट्रीय कंपनी कितनी चिंतित है कि एक विवाहिता ये जान कैसे ले कि वो माँ बनने वाली है | प्रज्ञा टेस्ट ......जी हा शिल्पा शेट्टी पूरी ताकत लगा कर ये बताती नज़र आती है कि एक माँ को कितना अच्छा लगता कि वो माँ बने और उसको ये एहसास करता है प्रज्ञा टेस्ट बस एक बून्द और आप जान सकते है कि आप माँ बनने वाली है | क्या ये सब माँ बनने वाली यानि किसी विवाहिता को जानने कि ज्यादा जरूरत है या फिर आप इशारा है उन लोगो के लिए जो चाहते है कि क्यों जीवन की मस्ती में कभी कोई ऐसा क्षण भी आये जब वो जान ही ना पाये कि वो माँ बन गयी है तो लीजिये जीवन का मजा और अपने मजे को छिपाने के लिए प्रयोग कीजिये प्रज्ञा टेस्ट !!!!!!!!! खैर आपको क्यों बुरा लगेगा ये तो भला हो कंपनी और सरकार कि सोच का जो चाहते है बिना शादी के और किसी डर के  अपनी संस्कृति को जीने का नाटक करते हुए हम  जीवन का सारा आनंद ले सकते है यह तक माँ बनने का मतलब समझ सकते है आखिर जब १८ साल  पर मत डालने का हक़ है तो सब कुछ जानने का क्यों नहीं | मैं जनता हूँ मैं शायद ठीक नहीं कह रहा क्योकि प्रज्ञा ने आपकी परेशानी को जो ख़त्म कर दिया है | आज हीजानिए कही आप माँ बनने  का सुख लेने और देने में  प्रज्ञा टेस्ट तो नहीं भूल गए ( व्यंग्य समझ कर पढ़िए )

1 comment: