नरेंद्र मोदी जी एक बुद्धिमान प्रधान मंत्री है ....
इस देश में हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई का दौर इतना नही रहा जितना पार्टी का हो गया है तो बहुत लोगो को लगेगा कि मैं चाटुकार हूँ खैर कमल मुझे हमेशा अच्छा लगा है क्योकि लक्ष्मी उसी पर बैठती है | खैर आइये सुनिए मजे की बात एक मित्र ने मुझसे कहा कि ये भी कोई बात है कि जिस देश में हर दिन छेड़ छाड़ और बलात्कार कि घटना घट रही हो और निर्भया कांड के बाद सरकार ने सार्वजनिक स्थानो पर कैमरे लगाने की बात की थी पर ऐसा कुछ नही किया गया और ओबामा के आने पर १५०० कैमरे लगाये गए | ये है असली भारत का चेहरा और गुलामी की दास्ताँ ...अब हम कैसे कहे कि हम लोग जैसे यही चाहते है कि सबसे पहले किसी में गलती किसने ढूंढी प्रतियोगिता के विजेता हम ही बन कर रहे ( जनसँख्या ज्यादा होने के कारण कीड़े मकोड़े की तरह जीने के कारण हम अपने को अच्छी ????? बातों से प्रकाश में लाने पर अब विश्वास नही करते) नरेंद्र मोदी को पता है कि गुलामी में वर्षो तक रहने के कारण ( जी जी मैं भी ) अब जब तक हमको कहा ना जाये हम कोई काम तो करते नहीं और कोई लड़की ख़त्म तो हुई नहीं जा रही है जो निर्भया के बाद कोई अफरा तफरी मच जाये | अब काम तो कराना ही है बस मोदी जी ने निकाल लिया देश की लड़की को दिल्ली में बचाने के लिए अमेरिका का जिन्न बराक ओबामा और लीजिये लग गए १५०० कैमरे !!!!!!!!! क्या मिला ओबामा को वो तो चले गए ना कैमरे कहा रह गए दिल्ली में !!!!!!! किसके लिए देश की लड़कियों के लिए तो मानते है ना कि नरेंद्र मोदी को पता है कि कैसे आम के साथ गुठलियों के भी दाम मिल सकते है पर आप क्यों मानने लगे आखिर वो देश के प्रधानमंत्री है पर आपकी पार्टी के तो नहीं | अपना अँधा लढा भी नयन सुख और दूसरे का !!!!!!!! वैसे मौका अच्छा है लड़िकियों कि सुरक्षा के लिए कैमरे आपको अगर अपने शहर में लगवाने हो तो बस बुला लीजिये किसी विदेशी को और आने से पहले दिलवा दीजिये धमकी खतरे की बस देखिये आपका भी शहर महफूज हो जायेगा ( कम से कम लड़कियों में तो आत्मविश्वास जागेगा ही कि चलो अब कैमरे लगे है तो कुछ कम होगा ) वैसे क्या आपकी कोई दुश्मनी है नरेंद्र मोदी से जो आप उल्टा बोलते है ?????अच्छा अच्छा आपको शुगर और ब्लड प्रेशर है और डॉ ने कहा है कि अपनी कैलोरी को मेन्टेन कीजिये \ वह वह क्या बात है नरेबदृ मोदी को आप आरोप लगा कर अपने स्वास्थ्य को ठीक रखते है !!!!!!!! जय जय हो नरेंद्र जी आपकी लीला अपरम्पार है आप देश वासियों का कितना ख्याल रखते है | शरीर एक और काम अनेक !! क्या अभी भी आप नरेंद्र मोदी को बुद्धिमान नहीं मानेंगे ?????? हा हा क्यों मानेंगे पहले जान है फिर जहान आखिर उनके कारण ही तो दिमाग और शरीर को आपके सुकून मिलता है तो कीजिये अपना काम और कहते रहिये कि कैसे आपने मोदी जी को बुद्धिमान कहा ????( व्यंग्य समझ कर पढ़िए ) डॉ अलोक चांटिया , अखिल भारतीय अधिकार संगठन
इस देश में हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई का दौर इतना नही रहा जितना पार्टी का हो गया है तो बहुत लोगो को लगेगा कि मैं चाटुकार हूँ खैर कमल मुझे हमेशा अच्छा लगा है क्योकि लक्ष्मी उसी पर बैठती है | खैर आइये सुनिए मजे की बात एक मित्र ने मुझसे कहा कि ये भी कोई बात है कि जिस देश में हर दिन छेड़ छाड़ और बलात्कार कि घटना घट रही हो और निर्भया कांड के बाद सरकार ने सार्वजनिक स्थानो पर कैमरे लगाने की बात की थी पर ऐसा कुछ नही किया गया और ओबामा के आने पर १५०० कैमरे लगाये गए | ये है असली भारत का चेहरा और गुलामी की दास्ताँ ...अब हम कैसे कहे कि हम लोग जैसे यही चाहते है कि सबसे पहले किसी में गलती किसने ढूंढी प्रतियोगिता के विजेता हम ही बन कर रहे ( जनसँख्या ज्यादा होने के कारण कीड़े मकोड़े की तरह जीने के कारण हम अपने को अच्छी ????? बातों से प्रकाश में लाने पर अब विश्वास नही करते) नरेंद्र मोदी को पता है कि गुलामी में वर्षो तक रहने के कारण ( जी जी मैं भी ) अब जब तक हमको कहा ना जाये हम कोई काम तो करते नहीं और कोई लड़की ख़त्म तो हुई नहीं जा रही है जो निर्भया के बाद कोई अफरा तफरी मच जाये | अब काम तो कराना ही है बस मोदी जी ने निकाल लिया देश की लड़की को दिल्ली में बचाने के लिए अमेरिका का जिन्न बराक ओबामा और लीजिये लग गए १५०० कैमरे !!!!!!!!! क्या मिला ओबामा को वो तो चले गए ना कैमरे कहा रह गए दिल्ली में !!!!!!! किसके लिए देश की लड़कियों के लिए तो मानते है ना कि नरेंद्र मोदी को पता है कि कैसे आम के साथ गुठलियों के भी दाम मिल सकते है पर आप क्यों मानने लगे आखिर वो देश के प्रधानमंत्री है पर आपकी पार्टी के तो नहीं | अपना अँधा लढा भी नयन सुख और दूसरे का !!!!!!!! वैसे मौका अच्छा है लड़िकियों कि सुरक्षा के लिए कैमरे आपको अगर अपने शहर में लगवाने हो तो बस बुला लीजिये किसी विदेशी को और आने से पहले दिलवा दीजिये धमकी खतरे की बस देखिये आपका भी शहर महफूज हो जायेगा ( कम से कम लड़कियों में तो आत्मविश्वास जागेगा ही कि चलो अब कैमरे लगे है तो कुछ कम होगा ) वैसे क्या आपकी कोई दुश्मनी है नरेंद्र मोदी से जो आप उल्टा बोलते है ?????अच्छा अच्छा आपको शुगर और ब्लड प्रेशर है और डॉ ने कहा है कि अपनी कैलोरी को मेन्टेन कीजिये \ वह वह क्या बात है नरेबदृ मोदी को आप आरोप लगा कर अपने स्वास्थ्य को ठीक रखते है !!!!!!!! जय जय हो नरेंद्र जी आपकी लीला अपरम्पार है आप देश वासियों का कितना ख्याल रखते है | शरीर एक और काम अनेक !! क्या अभी भी आप नरेंद्र मोदी को बुद्धिमान नहीं मानेंगे ?????? हा हा क्यों मानेंगे पहले जान है फिर जहान आखिर उनके कारण ही तो दिमाग और शरीर को आपके सुकून मिलता है तो कीजिये अपना काम और कहते रहिये कि कैसे आपने मोदी जी को बुद्धिमान कहा ????( व्यंग्य समझ कर पढ़िए ) डॉ अलोक चांटिया , अखिल भारतीय अधिकार संगठन