Thursday 24 January 2013

तिरंगा का अपमान क्यों कर रहे है हम

क्या सुप्रभात ही है ये ?????????????? क्योकि राज्य और प्रशासन दोनों ही गूंगे हो गए जब अखिल भारतीय अधिकार संगठन ने उनसे मुफ्त झंडा मांग लिया ...........................सुनिए उनकी दलील उनका कहना है कि कहाँ लिखा है कि झंडा मुफ्त मिलना है .......संगठन का कहना था कि कहाँ लिखा है कि झंडा मुफ्त नहीं मिलना चाहिए ??????????????????? यही नहीं देश के सम्मानित राज्य सभा और लोक सभा संसद सदस्यों को सन्देश दिया गया कि इस पर राइ जाहिर करें पर आज तक किसी सदस्य ने जवाब नहीं दिया .......................जिस देश में झंडा खरीद कर मिलेगा वहा पर देश प्रेम का भाव कैसे आएगा .बल्कि बाजारीकरण का भाव ज्यादा आएगा जो जब तब इस देश में दिखाई पद जाता है ..................क्या आप सब को नहीं नहीं लगता कि एक लड़की की फोटो पसंद करने में २००० लोग रूचि दिखाते है पर देश के लिए इस गंभीर प्रशन पर आप की ख़ामोशी बता रही है कि हम झन्डे को खरीदने की ही वस्तु समझते है ......ऐसा कह कर मैं आप पर आक्षेप नहीं कर रहा पर दिख है कि हम एक गंभीर मुद्दे पर भी न जाने क्या शब्दार्थ लेकर जीते है ........................आइये झंडे के अपमान को रोक कर उसके मुफ्त में मिलने को सुनिश्चित करें .......................अखिल भारतीय अधिकार संगठन

No comments:

Post a Comment